एक सुनसान रास्ते पर
साईं बाबा चले जा रहे है
मै उनकी भक्त उनके पीछे चल रही हूँ
साईं बाबा तो आगे निकल गए
और मै पीछे ही रह गयी
फिर भी कोशिश कर रही हूँ
साईं बाबा बहुत दूर चले गए
और मै थक गयी
मेने आवाज़ दी
साईनाथ साईनाथ
बस मै थक गयी
साईं बाबा तो अदृश्य हो गए
अर्थात
साईनाथ को पाना आसान नहीं
उनके पीछे चलना आसान नहीं
उनकी राह तो बहूत लम्बी है
यह सच की राह है
उनकी भक्ति में ही शक्ति है
अरे मेरे भक्त
निकल पड मुसाफिर बन कर
उस राह पर
कही न कही कभी न कभी
किसी न किसी मोड पर
बाबा तेरा इंतज़ार कर रहे है
थाम लेगे तेरा हाथ
ले जाये गे तुझे उस पार
जहा प्यार का स्त्रोत बहता है
जहा मन शांत रहता है
जहा इन्द्रियों का कोई बस नहीं
लेकिन साईं पर विश्वास करना जरूरी है
उनका सिमरन करना जरूरी है
उनेह महसूस करना जरूरी है
रास्ता अपने आप ही बन जाएगा
यही है सची राह
Logged
--------------------------------------------------------------------------------
sabke dil me baste hi ushe sai sai kehte hai
jai sainath
साईं बाबा चले जा रहे है
मै उनकी भक्त उनके पीछे चल रही हूँ
साईं बाबा तो आगे निकल गए
और मै पीछे ही रह गयी
फिर भी कोशिश कर रही हूँ
साईं बाबा बहुत दूर चले गए
और मै थक गयी
मेने आवाज़ दी
साईनाथ साईनाथ
बस मै थक गयी
साईं बाबा तो अदृश्य हो गए
अर्थात
साईनाथ को पाना आसान नहीं
उनके पीछे चलना आसान नहीं
उनकी राह तो बहूत लम्बी है
यह सच की राह है
उनकी भक्ति में ही शक्ति है
अरे मेरे भक्त
निकल पड मुसाफिर बन कर
उस राह पर
कही न कही कभी न कभी
किसी न किसी मोड पर
बाबा तेरा इंतज़ार कर रहे है
थाम लेगे तेरा हाथ
ले जाये गे तुझे उस पार
जहा प्यार का स्त्रोत बहता है
जहा मन शांत रहता है
जहा इन्द्रियों का कोई बस नहीं
लेकिन साईं पर विश्वास करना जरूरी है
उनका सिमरन करना जरूरी है
उनेह महसूस करना जरूरी है
रास्ता अपने आप ही बन जाएगा
यही है सची राह
Logged
--------------------------------------------------------------------------------
sabke dil me baste hi ushe sai sai kehte hai
jai sainath
No comments:
Post a Comment